ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बीबीएल का आगाज़ हो गया है जहां एक बार और इस लीग में 8 टीमे हिस्सा ले रही है और ये रक रोमांचक सीजन होने वाला है। अभी तक हुए मुकाबलो में हमने कुछ कमाल के प्रदर्शन और लाजवाब मैच देखे है।
आज इस लीग का 25वा मैच सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला गया जहां इस मुकाबले में हमने एक कमाल का कैच देखा। आज ब्रिस्बेन हीट के माइकल नेसर एक हैरतअंगेज कैच लपका है जिसे देख खिलाड़ी से लेकर कमेंटेटर और दर्शक भी हैरान थे और उनका ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सिडनी सिक्सर्स के पारी के 19वे ओवर के दूसरे गेंद की थी जहां मार्क स्टेकेटी गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी गेंद ओर जॉर्डन सिल्क ने लॉन्ग ऑफ की तरफ एक हवा में शॉर्ट मारा और वो ऐसा लग रहा था कि छक्का ही जाने वाला है लेकिन नेसर ने अपने चतुराई से इस छक्के को रोक लिया।
उन्होने पहले उछल कर गेंद को पकड़ा लेकिन उनका बैलेन्स खराब हो गया था और वो बाउंडरी लाइन के अंदर गाए लेकिन उन्होंने वहां एक बार और हवा में उछाल कर गेंद को हाथ से उछाला ताकि छक्का नही हो जाये और इसके बाद छलांग लगाकर वो वापिस बाउंडरी लाइन के अंदर आ गए और कैच भी पूरा कर लिया।
Outrageous catch from Michael Neser 😱
— 7Cricket (@7Cricket) January 1, 2023
Allow Glenn Maxwell to explain why it's a legit catch #BBL12 pic.twitter.com/7YORTIUFat
वही इस मुकाबले की बात की जाए तो ब्रिस्बेन स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना दिए थे, उसके जवाब में हालांकि 209 रन पर ही सिमट गई और इसी कारण ब्रिस्बेन हीट ने ये मुकाबला 15 रन से अपने नाम कर लिया। जोश ब्राउन को उनके कमाल के प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।