भारतीय क्रिकेट टीम 2023 का पहला मुकाबला आज श्रीलंका के साथ खेल रही। टी 20 सीरीज का यह पहला मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए शुबमन गिल और शिवम मावी ने डेब्यू किया। इसके अलावा फैंस को संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में खेलता देखकर खुशी हुई।
फैंस को यह उम्मीद थी की संजू सैमसन आज अपने प्रदर्शन से फैंस को खुश करेंगे लेकिन संजू सैमसन फिर से वही गलतियां करने लगे जिसके कारण उनको कम मौके मिले। संजू को जब भी मौके मिलते तो वह उसका सही ढंग से उपयोग नहीं कर पाते। ऐसा ही कुछ नजारा आज के मुकाबले में भी देखने को मिला।
संजू सैमसन ने आज बल्ले से सिर्फ 6 गेंदों में 5 रन बनाए और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम की गेंदबाजी के पहले ही ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर एक आसान सा दिख रहा कैच छोड़ दिया। इस कारण से फैंस उनके प्रदर्शन को देख नाराज हुए और उनकी आलोचना की।
हालांकि इसके बाद संजू सैमसन ने अबतक2 कैच पकड़े। वही अगर मैच की बात करे तो दीपक हुडा और अक्षर पटेल की साझेदारी ने मिलकर भारतीय टीम को एक मजबूत लक्ष्य के पास ले जा खड़ा किया। 163 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 52 रनो पर 4 विकेट गंवा दिए। तो वही शिवम मावी ने 2 विकेट हासिल किए।
Sanju Samson is unnecessarily overrated cricketer. Don’t understand the hype for him.
— संवैधानिक डकैत (@Shivam_h9) January 3, 2023
This match : Sanju drops a catch of Hardik's ball
— Cricket Wala Ladka (@cricketwalaldka) January 3, 2023
Next match : Hardik drops Sanju#INDvsSL
Fielding of Indian team 😭😭😭😭😭
— Vipul Ghatol 🇮🇳 (@Vipul_Espeaks) January 3, 2023
There was no need of a dive there from Sanju Samson, easy chance gone.🤬#INDvSL
कहते थे रिषभ पंत की जगा संजू सैमसन को खिलाओ वो भी तो अब आऊट हो गया 😂😂😂 #Rishabpant #SanjuSamson #INDvsSL
— Shiv Thakare (@fansshivthakare) January 3, 2023
