भारतीय टीम के लिए जाता हुआ 2022 वर्ष एक बुरी खबर देकर गया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। भारतीय टीम के युवा और हुनरमंद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को एक भयानक सड़क हादसा हो गया। हालांकि किस्मत ने पंत का साथ दिया और उनकी जान बच गई।
इस हादसे के बाद पंत को रुड़की के अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहां उनका इलाज चल रहा था। अब कल बीसीसीआई ने उन्हें मुंबई शिफ्ट किया और अब उनका आगे का इलाज बीसीसीआई द्वारा ही मुंबई में ही कराया जाएगा। वही पंत की इस दुर्घटना से क्रिकेट जगत एक बार के लिए सहम सा गया था और विश्वभर से फैंस और क्रिकेट प्रेमियों ने पंत के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
वही हाल ही में बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से फैंस से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए। वही एक फैन ने शाहरुख खान से ट्विटर पर शाहरुख खान से पंत के जल्दी स्वस्थ होने के लिए दुआ करने को कहा।
शाहरुख खान ने फैंस का दिल जीतते हुए ऋषभ पंत के लिए दुआ करी और उनकी तारीफ भी की। शाहरुख खान ने अपने ट्विट में लिखा की “इंशाल्लाह ऋषभ पंत जल्द ही स्वस्थ होंगे।वह एक फाइटर अर्थात योद्धा है और बहुत ही मजबूत इंसान है।” शाहरुख खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा।
Inshaallah he will be well soon. He is a fighter and a very tough guy. https://t.co/Z0aiecasPo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
