क्रिकेट खबर

“अगर इसे ही वापस लाना था तो हटाया क्यों..?” चेतन शर्मा को बीसीसीआई ने फिर से चुना चीफ सेलेक्टर तो फैंस ने लगाए बीसीसीआई पर राजनीति के आरोप

चेतन शर्मा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज एक बड़ा ऐलान करते हुए एक नई चयन समिति का गठन किया। हैरानी की बात यह रही कि बीसीसीआई ने इस चयन समिति की कमान फिर से चेतन शर्मा को सौप दी जिसे भारतीय टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते हटाया गया था।

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के जरिए इस बात की घोषणा की। बीसीसीआई ने चेतन शर्मा पर विश्वास जताया साथ ही उनको एक नई टीम दी। बीसीसीआई ने चेतन शर्मा के साथ कमेटी में शिवसुंदर दास, श्रीधरन शरत, सलिल अंकोला और सुब्रतो बनर्जी को शामिल किया।

बीसीसीआई के पास इस समिति के लिए लगभग 600 आवेदन आए थे जिनमे से यह टीम तैयार की गई।ऐसे में इस साल भारतीय टीम बहुत से बड़े टूर्नामेंट और सीरिज खेलने जा रहीं है उसको लेकर इस समिति पर बहुत सी जिम्मेदारियां रहेगी। यह समिति अब सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वाड की घोषणा करेगी।

लेकिन फैंस को एक बार फिर चेतन शर्मा को चीफ सेलेक्टर के रूप में चुना जाना पसंद नही आया है। सोशल मीडिया पर फैंस ने बीसीसीआई पर राजनीति करने के आरोप लगाए और यह सवाल खड़े किए की अगर चेतन शर्मा को ही रखना था तो हटाया क्यों। ऐसे में देखने लायक होगा की नए वर्ष में नई समिति के साथ भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन कर पाती है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top