भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज जीत के करी है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली इस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की। बहुत से खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन बहुत से ऐसे खिलाड़ी भी थे जिनसे फैंस को निराशा हुई।
इन्ही में से एक खिलाड़ी शुबमन गिल। गिल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी 20 में 5 गेंदों में 7 दूसरे टी 20 में 3 गेंदों में 5 और तीसरे और निर्णायक टी 20 मुकाबले में भी धीमी बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में सिर्फ 46 रन बनाए। ऐसे में फैंस को उनका यह प्रदर्शन पसंद नहीं आया।
उनके स्थान पर टीम मैनेजमेंट अन्य खिलाड़ियों को मौका दे सकता था लेकिन टीम मैनेजमेंट ने गिल पर भरोसा जताया और वह इस भरोसे पर पूर्ण रूप से खरे नहीं उतरे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने भी गिल को टी 20 में और मौके ना देने की बात कही। हालांकि गिल का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा है।
लेकिन टी 20 में उनके स्थान पर अन्य बेहतर विकल्प मिल सकते है। अगर भारतीय टीम गिल के स्थान पर किसी और खिलाड़ी को मौका देना चाहेगी तो ऋतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ मुख्य दावेदार होंगे। ऐसे में यह देखने लायक होगा की बीसीसीआई आने वाली टी 20 सीरिज में गिल को ही मौका देती है या किसी अन्य खिलाड़ी को अवसर मिलेगा।
मैं मानता हूं शुभमान गिल टी20 के खिलाड़ी नहीं है
— उमेश तिवारी (गोंडा297) (@umeshtiwari270) January 7, 2023
गिल से अच्छा ऋतुराज या पृथ्वी शो है https://t.co/qaTDTfB93H
@BCCI चयनकर्ता किस मानक पर टीम का चयन करते है ?T- 20 में शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ को जगह देना था ! दो बिहारी(ईशान और पृथ्वी) पारी की शुरुआत नही कर सकते क्या बीसीसीआई के अनुसार ??
— Nishant (@NandYada) January 5, 2023
