क्रिकेट खबर

मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के कप्तान को 98 के स्कोर पर नॉन स्ट्राइकर छोर पर किया रन आउट तो कप्तान रोहित शर्मा ने खेल भावना दिखाते हुए की अपील खारिज

रोहित शर्मा

आज भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ष 2023 के पहले ओडीआई मुकाबले में श्रीलंका को 67 रनो से हराकर जीत के साथ आगाज किया हैं। इस मुकाबले में भारतीय फैंस का जबरदस्त मनोरंजन हुआ और उनको दिल जीत लेने वाली पारियां आज भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से देखने को मिली।

पहले कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने मिलकर अर्दशतकीय पारियां खेली और भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद आया रन मशीन किंग विराट कोहली का 73वा शतक जड़कर 2023 की शुरुआत अपने ही अंदाज में की। इन पारियों से फैंस की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा।

इन पारियों के दम पर भारतीय टीम ने 374 रनो का विशालकाय लक्ष्य रख दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के बहुत से बल्लेबाज़ों ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए जीतना चाहा लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नही पाए। लेकिन इस मैच के अंतिम ओवर की एक रोचक घटना अब चर्चा का विषय बन चुकी है।

दरअसल अंतिम ओवर की शुरुआत में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका जो की अंत तक टीके थे 98 रनो पर नाबाद थे और नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने शनाका को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर दिया। लेकिन जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा को यह पता चला तो उन्होंने शमी को कहकर अंपायर से इसकी अपील रद्द करा दी।

अगर रोहित ऐसा नहीं करते तो शनाका 98 रनो के स्कोर पर ही आउट हो जाते और अपने शतक से चूक जाते। लेकिन कप्तान ने खेल भावना दिखाते हुए यह अपील खारिज की और शनाका ने अपना शतक पूरा किया। ऐसे में सभी लोग कप्तान रोहित शर्मा के इस कार्य की तारीफ कर रहे ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top