इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने लगभग 18 महीने बाद एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है। वह हाल ही में साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की टीम एमआई कैपटाउन के लिए खेल रहें है। आर्चर ने पहले ही मुकाबले में बता दिया की इस घायल शेर ने अब दमदार वापसी की है।
आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की साउथ अफ्रीका टी 20 लीग की टीम पार्ल रॉयल्स के खिलाफ इस लीग के पहले मुकाबले में अपने पहले ही ओवर में अपनी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन दिखाया। आर्चर ने अपना पहला ओवर ही मेडेन डाला और पार्ल रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज विहान लुबे को आउट किया।
इसके बाद भी आर्चर रुके नहीं और अपने अगले 3 ओवरों में सिर्फ 27 रन देते हुए 2 और विकेट हासिल किए। आर्चर ने सेट बल्लेबाज़ डेविड मिलर और उसके बाद फर्सिको एडम्स का विकेट झटका। इस प्रकार उन्होंने अपनी टीम की जीत में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही सोशल मीडिया पर फैंस भी आर्चर की वापसी से खुश हुए।
वही बात करे तो इस मुकाबले की तो पार्ल रॉयल्स के कप्तान जॉस बटलर ने अर्धशतक जड़ा और एमआई केपटाउन के सामने 143 रनो का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई केपटाउन की टीम के लिए डीवाल्ड ब्रेविश ने आतिशी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 70 रन बना डाले और टीम 8 विकेट से जीत गई।
Jofra Archer is Back 🔥👏 https://t.co/GXh7ZnfDSc
— FAIZ FAZEL (@theFaizFazel) January 11, 2023
Good to watch Jofra Archer back in action 👏🏼🏏#cricket #SA20 pic.twitter.com/cAfo9wnOmB
— Muhammad Tayyab (@Muhamma97265369) January 11, 2023