पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले मैच में पाकिस्तान से 6 विकेट से हारने के बाद आज इस दूसरे मुकाबले में सीरीज को बराबरी पर लाने के लिए न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।
न्यूजीलैंड के लिए डेवन कन्वे ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए शतक जड़ा। वही कप्तान केन विलियमसन ने भी 85 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसके बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 262 रनो का लक्ष्य रखा। वहीं न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान एक और मजेदार घटना हुई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तानी फील्डर मोहम्मद वसीम ने बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए एक थ्रो नॉन स्ट्राइकर छोर की तरफ फेंका। यह थ्रो सीधा जाके अंपायर अलीम डार के पैर की टखने में जोर से जा लगा। अलीम डार इस थ्रो से चोटिल हो गए और लड़खड़ाने लगे।
पाकिस्तान के प्रमुख अंपायर अलीम डार इस दौरान काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने गुस्से में उनके हाथ से पाकिस्तानी खिलाड़ी की जर्सी को नीचे फेंक दिया। इतने में सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी अलीम डार के करीब आए और उनको सहारा दिया। नसीम शाह वीडियो में अलीम डार के पैर दबाते हुए नजर आए। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
Ouch 😬🙏#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/JyuZ0Jwxi5
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 11, 2023