भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार शाम को बड़ा ऐलान करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम की आगामी न्यूजीलैंड सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम का एलान कर दिया है। इन सिरीजो के लिए टीम में काफी बदलाव देखने को मिले है।
इन बदलाओ में से सबसे अच्छा बदलाव जिससे सभी फैंस को खुशी हुई है वह हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ का टीम में शामिल होना। भारत 18 जनवरी से 25 जनवरी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज खेलेगी। वही 27 जनवरी से शुरू होने वाली टी 20 सीरीज में पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया है।
पृथ्वी शॉ ने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था और इसके बाद से ही उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन। पृथ्वी शॉ ने हार नही मानी और आईपीएल तथा डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ ऐतिहासिक तिहरा शतक जड़ा था।
ऐसे में फैंस को उन्हे मौका मिलने पर बहुत खुशी हुई है और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। अब यह देखने लायक होगा की हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम में उन्हे प्लेयिंग 11 में मौका मिल पाता है या नही।
Shah Baba ne aakhir bachhe ki sunn hi Li!!!!#PrithviShaw #CricketTwitter #INDvsNZ https://t.co/jSUrnrEfWF
— Dr_Heisenberg's Paradox (@dr_heiSANEberg) January 13, 2023
Prithvi Shaw in t20i that's great❤️
— AKA$H TIWARI 🇮🇳 (@akash_nipun) January 14, 2023
Welcome back, Prithvi Shaw into International cricket after 18 months.pic.twitter.com/nGQqsY41WH
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 14, 2023
