भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने कल शाम आने वाले सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड की घोषणा की जहां इस बार ये चुनाव नए सेलेक्शन कमिटी ने किया है। इस नए सेलेक्शन कमिटी ने इस सीरीज के लिए काफी नए फैसले अपनाए है और टेस्ट टीम में कुछ नए चेहरे देखने को मिल रहे है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूज़ीलैंड के सीरीज खत्म होने के बाद भारत मे दौरे पर आएगी जहां उन्हें 4 टेस्ट मुकाबलो का टेस्ट सीरीज खेलना है। ये टेस्ट श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नज़रिए से काफी अहम है और भारतीय टीम को इस सीरीज में जीत हासिल करना जरूरी है ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाए।
इस टेस्ट सीरीज के लिए भारत ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है जहां ऋषभ पंत के जगह उन्हें टीम में शामिल किया है वही सुर्या को उनके हालिया फॉर्म को देख कर यर मौका मिला है। हालांकि सरफराज खान का चुनाव नही हुआ है।
वो काफी समय से डॉमेस्टिक क्रिकेट में क़ाबलिय तारीफ प्रदर्शन कर रहे है। इसके बाद भी उनका चुनाव नही होना काफी अजीब है और वही उनसे पहले सुर्या के चुनाव ने अभी एक विवाद खड़ा कर दिया है। काफी लोगो का मानना है कि उनका चुनाव गलत था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डोमेस्टिक क्रिकेट में कम से कम 50 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों में उनका औसत दूसरे नंबर पर आता है। उन्होंने 80 की औसत से अभी तक 3380 रन बनाए है और उनके ऊपर बस डॉन ब्रैडमैन है जिनका औसत है 95.17 और उन्होंने 28,067 रन बनाए है।
Sarfaraz Khan's Instagram Story 💔 pic.twitter.com/WJqrAorxJI
— Abhishek Ojha (@vicharabhio) January 13, 2023
