विराट कोहली ने आज अपने कमाल के फॉर्म को जारी रखा है जहां आज केरल में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ अंतिम और तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की और अपने कैरियर के 74वा शतक जड़ा। उन्होने आज श्रीलंका के गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई की है।
उन्होंने आज पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लाजवाब बल्लेबाज़ी की और तेज़ स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने मात्र 85 गेंदो में ही अपना शतक पूरा कर लिया जहां उन्होंने अपने इस शतक के दौरान कुल 10 चौके और 1 छक्का जड़ा। वो मैदान के चारो तरफ काफी आसानी से शॉट खेल रहे थे।
वही इसके बाद वो रुके नही जहां उसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी और आज उन्होने 50 ओवर की समाप्ति पर 166 रन बना दिए और काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की। उनके इस स्कोर के कारण ही भारत 390 के स्कोर पर पहुँच पाई। उन्होंने इस पारी में कुल 13 चौके और 8 छक्के जड़े।
इस पारी के साथ अब उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जहां उन्होने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए घर पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ बन चुके है। वो अब काफी अच्छे फॉर्म में आ चुके है और सभी का मानना है कि वो ऐसे ही बल्लेबाज़ी करते रहे तो वो जल्द ही सचीन तेंदुलकर के 100 शतकों का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
