विश्व की सबसे टॉप टी-20 लीग मे से एक इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 के सीजन के लिये मेगा ऑक्सन 12 और 13 फरवरी को बेंगलूरू मे हुए। इस बार आईपीएल मे टीमों के शामिल हो जाने से यह लीग और भी रोमांचक हो गयी।
बेंगलूरू मे दो दिन चले ऑक्सन मे देश-विदेश के बहुत से खिलाडियो को आईपीएल की टीमों ने अपनी स्क्वॉड मे शामिल किया। इसी क्रम मे आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन्स ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर को अपनी स्क्वॉड मे शामिल किया।
जोफ्रा आर्चर इस से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। ऑक्सन के दौरान राजस्थान ने जोफ्रा आर्चर को पुनः अपनी स्क्वॉड मे शामिल करना चाहा और आर्चर के लिये बीड की लेकिन मुंबई आर्चर को अपनी टीम मे लाना चाहती थी। मुंबई यह बीड जीतकर आर्चर को 8 करोड़ रुपए मे खरीदा।
जोफ्रा आर्चर इस बार का आईपीएल सीजन नही खेलेंगे। वह 2023 के सीजन मे आईपीएल खेलेंगे। आर्चर कें मुंबई मे शामिल हो जाने से मुंबई इंडियन्स के तेज़ गेंदबाज़ी को मजबूती मिलेगी। वह जस्प्रित बुमराह के साथ मिलकर विरोधी टीम के बल्लेबाजो को दुविधा मे डाल देंगे। आईपीएल फैन्स आर्चर के मुंबई मे शामिल होते देख कर हैरान हो गये।
इसके बाद सोशल मीडिया पर आर्चर का जस्प्रित बुमराह पर किया हुआ एक ट्वीट वायरल होने लगा। इस ट्वीट मे आर्चर बुमराह की बुराई की और कहा की “मुझे बुमराह को बोलिंग करते हुए देखते हुए घृणा होती है।”
आर्चर ने यह ट्वीट 19 मई 2014 मे मुंबई और राजस्थान के मुक़ाबले के दौरान किया था। इस मैच मे बुमराह ने 3 ओवर मे 23 रन खाए थे।
Hate to seem bumrah bowl
— Jofra Archer (@JofraArcher) May 19, 2014
