भूतपूर्व इंग्लैंड टीम के कप्तान माइकल वॉन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पे ट्वीट करते हुए कहा कि इस साल इंग्लैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाकी और टीमों से एक क्लास ऊपर ही।
जैसा की हम सबको पता ही की टी२० वर्ल्ड कप का लेटेस्ट एडिशन यूनाइटेड अरब एमिरेट्स और ओमान में खेला जा रहा हे, जिसकी शुरुआत 17 अक्टूबर को राउंड 1 के मैचेस के साथ हुआ था। फिलहाल सुपर 12 का राउंड खेला जा रहा हे, जिसमे इंग्लैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभितक सबसे अच्छा खेला हे।
पाकिस्तान पिछले कई सालों से भारत को किसी भी वर्ल्ड कप इवेंट में नहीं हरायाथा, जो की इस साल बदल गया, क्यों की पाकिस्तान ने इस साल पहली बार भारत को किसी वर्ल्ड कप इवेंट में हराया। वही दूसरी और इंग्लैंड भी काफी अच्छा क्रिकेट खेल राहा हे। इंग्लैंड ने अपने खेले गए दोनो मैचेस में बड़ी अंको से जीत दर्ज की हे।
इसी परफॉर्मेंस को देखते हुए पूर्व इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस साल इंग्लैंड और पाकिस्तान बाकी और टीमों से एक क्लास ऊपर हे, और इन दोनो टीमों को हराना आसान नहीं होगा।
England & Pakistan so far look a class above the Rest in this #T20WorldCup2021 !! Early days but they will be both take some stopping …
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 27, 2021
इंग्लैंड और पाकिस्तान का T20 World Cup 2021 में अबतक का परफॉर्मेंस
अगर बात करे दोनो टीमों की परफॉर्मेंस के बारे में इस टी२० वर्ल्ड कप में। दोनो टीमों ने काफी सांदर शुरुआत किया है अपने कैंपेन का जहा पहले ही दिन इंग्लैंड ने काफी आसानी के सहित अपने प्रतिदोंदी और टी२० वर्ल्ड कप के डिफेंडिंग चैंपियन वेस्ट इंडीज को 6 विकेट्स से हराया, और वो भी सिफ 8.2 ओवर्स में।
वोही दूसरे ही दिन, पाकिस्तान ने अपने चिर प्रतिदोंदी और अपने पडोसी देश भारत को किसी वर्ल्ड कप इवेंट में पहली बार हराया, और वो भी 10 विकेट के एक बड़े मार्जिन से।
इंग्लैंड ने अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 8 विकटो से हराया, वोही पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विक्टो से मात दी। दोनो टीम अब अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
