भारतीय क्रिकेट टीम ने आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक रोमांचक में अंतिम ओवर में जाके एक शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में दोनो टीमों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन अंत में शार्दुल ठाकुर की सटीक गेंदबाजी से भारत जीत गई।
भले ही भारत यह मुकाबला जीत गई हो लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया जिसके चलते भारत जिस मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज कर रही थी उस मुकाबले को अंतिम ओवर तक पहुंचाया और जीत के करीब ले गए।
ब्रेसवेल ने मिचेल सेंटनर के साथ मिलकर लगभग 150 से अधिक रनो की साझेदारी करी और मैच को एक बार का भारत के जबड़े से छीन ही लिया था। ब्रेसवेल ने 78 गेंदों में आतिशी पारी खेलते हुए 12 चौके और 10 छक्के जड़े और 140 रन बना डाले। उनकी इस पारी से टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी।
मिचेल सेंटेनर ने भी 57 रनो की पारी खेली। एक समय के लिए ऐसा लगा की भारत को इस मुकाबले में हारना पड़ेगा लेकिन डेथ ओवर्स में सिराज शमी और शार्दुल की जोड़ी ने भारत की मैच में वापसी कराई। इसके साथ ही भारत ने 12 रनो से जीत दर्ज की। लेकिन फैंस ने सोशल मीडिया पर ब्रेसवेल की पारी की जमकर तारीफ की।
