भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हैदराबद के मैदान में कल ओडीआई मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की है जहां उन्होंने इस मुकाबले में 12 रनो से जीत दर्ज की है। भारत ने इस जीत के साथ इस 3 मुकाबलो की सीरीज में 1- कई अहम बढत हासिल कर ली है।
हालांकि इस मैच के बाद एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जहां मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन बातचीत कर रहे थे जिसका वीडियो बीसीसीआई ने डाला है। इस वीडियो में रोहित शर्मा दोनो ही युवा बल्लेबाजो से सवाल कर रहे हैं।
हालांकि इस वीडियो के एक चीज है जो सभी को काफी ज्यादा पसंद आ रही है और लोग हसी के ठहाके लगा रहे है। रोहित शर्मा ने ईशान किशन से पूछा कि उन्होंने अपने अंतिम मैच में दोहरा शतक जड़ा था लेकिन वो उज़के बाद से बाहर है जहां इसका जवाब देते हुए ईशान ने मज़ाकिया ढंग से कहा कि रोहित भैया कप्तान आप है।
What a classic interview between the captain Rohit Sharma, Gill and Kishan.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 19, 2023
Last 10 seconds are proper fun! 😂 pic.twitter.com/0YGol6lI6x
इस मुकबले कि बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के दोहरे शतक की मदद से 348 रन बना दिए थे, शुभमन गिल दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है। वही न्यूज़ीलैंड ने भी इस मैच को अंतिम ओवर तक लेकर गई जहां टीम मात्र 12 रनो से ही मैच को हार पाई।
