आज रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज करी। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए न्यूजीलैंड की टीम को सिर्फ 108 रनो के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया।
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 और सिराज, शार्दुल तथा कुलदीप ने मिलकर 1-1 विकेट झटके। न्यूजीलैंड की टीम का कोई भी बल्लेबाज 40 का आंकड़ा भी नही छू सका। ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे जिन्होंने 36 रन बनाए।
वही इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा। वही शुबमन गिल ने भी 40 रनो की पारी खेली जिसके चलते भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से 2 विकेट खोकर 21वे ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर सीरीज अपने नाम की।
वही इस मैच के दौरान एक और ऐसी घटना हुई जो चर्चा का विषय बन गई। भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान रायपुर के मैदान पर एक नन्हा फैन दौड़ता हुआ आया और कप्तान रोहित शर्मा के लिपट गया। इतने में ही सिक्योरिटी गार्ड आके उस बच्चे को खींचते है तो रोहित शर्मा उनसे कहते है की “जाने दो बच्चा है।” इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।
Craze for #RohitSharma in Raipur, A Young Fan Hugged Rohit Sharma😍#INDvNZ #INDvsNZ #IndvsNZ2ndODI #INDvsNZ #TeamIndia pic.twitter.com/fDuPBR34PP
— Fantasy Win Prediction (@realfwp) January 21, 2023
