भारतीय क्रिकेट टीम आज इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का अंतिम मुकाबला खेल रही है। आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम ना सिर्फ क्लीन स्वीप करेगी बल्कि आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जाएगी।
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आतिशी शुरुआत की जहां कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने आतिशी बल्लेबाजी का नजारा देते हुए 25 ओवर के अंदर अंदर 200 रनो की साझेदारी कर ली। दोनो खिलाड़ियों ने शतक जड़ते हुए भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई।
लेकिन दोनो ओपनर्स के आउट होने के बाद रनो की रफ्तार धीमी पड़ गई और टीम एक के बाद एक विकेट गंवाने लगी। इन विकेटों में ईशान किशन का रन आउट होना एक चर्चा का विषय बन गया। गिल के आउट होने के बाद उतरे ईशान किशन धीमी शुरुआत करतें हुए पारी को आगे बढ़ाना चाह रहे थे।
विराट कोहली भी उनका साथ निभा रहे थे। लेकिन इस बीच 35वे ओवर में ईशान किशन और विराट कोहली के बीच रन चुराने की कोशिश करने के दौरान तालमेल बिगड़ा और इसका खामियाजा ईशान को अपना विकेट गंवा कर करना पड़ा। ईशान किशन ने सिंगल के लिए पहले विराट को आवाज दी और विराट फुर्ती से रन के लिए दौड़ गए।
इतने में ही आधे रास्ते आके ईशान ने देखा की फील्डर गेंद तक पहुंच गया तो वापस क्रीज में लौटना चाहा। लेकिन विराट तब तक आधा रास्ता पार कर चुके थे। विराट ने रुकना उचित नहीं समझा और दौड़ते रहे। ईशान जो की आसानी से पहले क्रीज में पहुंच सकते थे ने विराट के लिए अपना विकेट दांव पर लगाते हुए आउट हो गए।
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) January 24, 2023