साउथ अफ्रीका में चल रही साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में कल एक और शानदार मुकाबला देखने को मिला जहां चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की टीम जॉन्सबुर्ग सुपर किंग्स के लिए चेन्नई की टीम के ही पूर्व खिलाड़ी रहे फाफ डू प्लेसिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई ।
डरबन सुपर जाइंट्स और जॉन्सबर्ग सुपर किंग्स के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्विंटन डि कॉक की कप्तानी वाली डरबन सुपर जाइंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन की 65 रनो की पारी की सहायता से 179 रनो का लक्ष्य रखा।
इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी जॉन्सबर्ग की टीम के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस और रीजा हेंड्रिक्स ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 157 रनो की साझेदारी कर ली और मैच को एकतरफा बना कर रख दिया। कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने इसके बाद शतक जड़ते हुए टीम को 8 विकेट से मैच जीताया।
फाफ डू प्लेसिस ने 58 गेंदों में 8 चौके और 8 ही छक्के लगाते हुए आतिशी पारी खेली और 113 रनो की नाबाद पारी खेली। फाफ डू प्लेसिस ने अंत में अपने आईपीएल के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में ही छक्का जड़ते हुए अपनी टीम को मैच जीताया। सीएसके के फैंस भी एक बार फिर फाफ द्वारा सीएसके फ्रेंचाइजी की टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलते देख खुश हुए।
