भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ष 2023 की दमदार शुरुआत की जहां साल की पहली 2 ओडीआई सीरीज में भारत ने बड़ी ही दमदार जीत की। वही टीम के साथ ही भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुबमन गिल ने भी इस वर्ष की दमदार शुरुआत की। उन्होंने पीछले 4 ओडीआई मुकबलो में 3 शतक जड़कर यह बता दिया की इस वर्ष वह रुकने वाले नही है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के अंतिम मुकाबले में भी गिल ने शायक जुड़ते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही इस मुकाबले के बाद शुबमन गिल से एक दिलचस्प सवाल पूछा गया की अगर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से किसी एक को चुनना है तो वह किसे चुनेंगे।
इसे लेकर गिल ने जो जवाब दिया उसे सुनकर बहुत लोगो को हैरानी हुई। शुबमन गिल ने कहा की “सचिन सिर और विराट भैया में से में विराट कोहली भैया को चुनूंगा। हालांकि सचिन सर ही वजह थे जिनकी वजह से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था लेकिन जब उन्होंने क्रिकेट से सन्यास लिया उस समय मैं बहुत छोटा था।”
इसके बाद गिल ने कोहली को चुनने के पीछे की वजह बताते हुए कहा की “मैने विराट भैया को खेलते हुए देखकर बहुत कुछ सीखा है।” ऐसे में देखने लायक होगा की यह युवा क्रिकेटर इस वर्ष भारत के लिए कैसा प्रदर्शन कर पाता है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी गिल की अहम भूमिका रहेगी।