वाशिंगटन सुंदर ने अभी इस पहले टी20 मुकाबले में कमाल की फील्डिंग की है जहां उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाडी मार्क चैपमैन को एक लाजवाब कैच लपक कर आउट कर दिया। वो एक काफी अच्छे फील्डर है जिन्हें पहले भी काफी कैच लपकते हुए देखा गया है।
ये घटना न्यूज़ीलैंड की पारी के 5वे ओवर का है जिसमे सुंदर गेंदबाज़ी करने आये थे और मार्क चैपमैन ने ओवर की आखरी गेंद पर एक हल्का शॉट सामने को मारा जहां सुंदर के दाहिनी तरफ गेंद जा रही थी, उनकी पकड़ से ये गेंद काफी ज्यादा दूर थी जहाँ उन्होंने डाइव लगाकर इस कैच को पूरा किया।
वही इस ओवर में उन्होंने एक और विकेट निकाला था जहां उन्होंने पहले गेंद पर छकक खाने के बाद अछि वापसी की थी। फिन एलेन काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे थे जहां उन्होंने पहले गेंद पर छक्का मारा था हालांकि अगली गेंद पर उन्होंने फ्लाइट दी और उसी में फिन फस गए जिस कारण वो कैच आउट हो गए।
WHAT.A.CATCH 🔥#INDvsNZ #TeamIndia #WashingtonSundar pic.twitter.com/8VRmFSH1T3
— CricTelegraph (@CricTelegraph) January 27, 2023
इस मुकाबले की बात की जाए तो इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला है जो कि रांची में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत जे कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया जहां उनका मानना था किदूसरी पारी में ओश आने वाली है।
इस मुकाबले ने ऐसी है भारत की प्लेइंग 11 :
ईशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा, सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
