भारतीय क्रिकेट टीम के एक दौर में सबसे प्रमुख टेस्ट ओपनर रह चुके मुरली विजय ने आज 30 जनवरी को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अपने सन्यास की घोषणा कर दी है। मुरली विजय पीछले लगभग 5 सालो से भारतीय टीम में मौका ढूंढ रहे थे उन्होंने भारतीय टीम के लिए अंतिम टेस्ट मुकाबला 2018 में खेला था।
उसके बाद से ही उन्हें नजरंदाज किया जाने लगा और अब उन्होंने विदेशी लीगो में खेलकर अपनी एक नई यात्रा शुरू करने के लिए यह बड़ा कदम उठा लिया है। मुरली विजय एक समय भारत के प्रमुख सलामी बल्लेबाज गिने जाते थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 61 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 3982 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 15 अर्धशतक भी जड़े हैं।
इसके अलावा भी मुरली विजय ने भारत के लिए 17 वनडे और 9 टी-20 मैच खेले। आईपीएल में भी उन्होंने काफी बेहतरीन पारियां खेली। आईपीएल में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स जैसी टीमों के लिए 106 खेले मैच खेले हैं इनमें उनके नाम 2619 रन हैं। साथ ही उन्होंने आईपीएल में 2 शतक भी जड़े हैं।
अपने सन्यास का एलान करते हुए उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद कहा। साथ ही मुरली विजय ने लिखा की “साल 2002 से 2008 तक का सफर मेरे जीवन के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा क्योंकि मैंने भारत के लिए अपना योगदान दिया। मैं अपनी ओर से बीसीसीआई, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का शुक्रिया अदा करता हूं।” साथ ही उन्होंने भविष्य में किसी अन्य लीग में मौका मिलने पर जरूर खेलने की बात कही।
@BCCI @TNCACricket @IPL @ChennaiIPL pic.twitter.com/ri8CCPzzWK
— Murali Vijay (@mvj888) January 30, 2023
