भारतीय क्रिकेट टीम आज अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबले के नतीजे से ही यह तय होगा की कौनसी टीम यह सीरीज अपने नाम करेगी। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
ईशान किशन इस मैच में भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने शुबमन गिल के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। राहुल त्रिपाठी ने आज अपनी इस पारी से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।
राहुल त्रिपाठी ने अपनी 22 गेंदों की पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 44 रन बना डाले। उन्होंने गिल के साथ मिलकर लगभग 80 रनो की साझेदारी की और भारतीय टीम को एक ताबड़तोड मजबूत शुरूआत दिलाई। लेकिन वह अपने अर्धशतक से चूक गए और ईश सोढ़ी की गेंद पर फर्गुसन को कैच थमा बैठे।
लेकिन उन्होंने अपनी आज की इस पारी में ऐसे ऐसे शॉट्स जड़े की फैंस उनके दीवाने हो गए। वही अगर मैच की बात करे तो गिल ने अपना अर्धशतक पूर्ण कर लिया है और भारतीय टीम की पारी को कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर आगे बढ़ा रहे है। सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए।
