आज नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच उस टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है जिसका फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। नागपुर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले को भारतीय तेज गेंदबाजी की जोड़ी शमी और सिराज ने गलत साबित करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम के दोनो ओपनर्स को सस्ते में आउट कर दिया। लेकिन स्मिथ और मार्नुस ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी करा रहे है जहां वह एक मजबूत साझेदारी की और आगे बढ़ रहे है।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम के जिस गेंदबाज के लिए सबसे ज्यादा तैयारी कर रही थी की गेंदों को खेलने में उलझ रही हैं। वह गेंदबाज है रवीचंद्रन अश्विन। अश्विन अपने माइंड गेम और फिरकी की मदद से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए समस्या उत्पन्न कर रहे है।
इसी बीच अश्विन ने मार्नुस को एक ऐसी गेंद डाली जो टर्न भी हुई और बाउंस भी हुई। मार्नुस इस गेंद को पढ़ नहीं पाए और हक्के बक्के से हो गए। इतने में अश्विन ने उंगलियों से उनकी तरफ इशारा करते हुए गेंद पर नजर रखने को कहा और थोड़ी आंखे भी निकाली। इतने में मार्नुस ने भी उन्हे एक स्माइल दी। इसका वीडियो भी अब वायरल हों रहा है।
अश्विन और लाबुशेन पर छिड़ी जुबानी जंग #INDvsAUS #IndVsAus2023 #Ashwin pic.twitter.com/wVgQzFlqKj
— binu (@binu02476472) February 9, 2023