ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने आज इतिहास रचा है जहाँ उन्होंने आज के मुकाबले में शतक जड़ दिया है और कप्तान के तौर पर उनका ये पहला शतक था। वो अभी काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे है जहाँ आज उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है।
उन्होंने 171 गणों पर अपने शतक को पूरा कर लिया जहाँ उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 14 चौके और 1 छक्का जड़ा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस पारी के बाद उन्होंने एक काफी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जहाँ वो तीनो फॉर्मेट में एक कप्तान के तौर पहले भारतीय कप्तान है।
उनकी इस पारी के कारण भारत काफी अच्छे पोजीशन में है जहाँ अब भारत के पास इस मुकाबले में लीड आ चुकी है जहाँ अब भारत एक बड़ी स्कोर के तरफ बढ़ रही है और फैन्स चाहेंगे की रोहित शर्मा और काफी देर तक टिके रहे और वक बड़ी पारी खेले। भारत अगर एक बड़ा स्कोर बना देती है तो उनके ऊपर चौथी पारी में ज्यादा दबाब नही होगा।
अभी तक इस मुकाबले की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 177 रन बनाये थे जहाँ उनके तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाया। भारत के तरफ से जडेजा ने इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए और एक कमाल की वापसी की है। भारत के तरफ से भी अभी तक रोहित शर्मा को छोड़ कर कोई नही टिक पाया और ये पिच बल्लेबाज़ी करने के लिए थोड़ी कठीण है।
