इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ माइकल वॉन अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर बहुत सक्रिय रहते है। साथ ही भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वासीम जाफर भी ट्विटर पर खूब एक्टिव रहते है। यह दोनो ही पूर्व खिलाडी आये दिन एक दुसरे को ट्रॉल करते रहते और मिम शेयर करते।
बुधवार को वसीम जाफर का 44 वाँ जन्मदिन था। इस अवसर पर भी माइकल वॉन ने वसीम जाफर को ट्रॉल करता हुआ ट्वीट किया। इस ट्वीट मे माइकल वॉन ने लिखा की “मेरे करियर के प्रथम टेस्ट विकेट को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”
माइकल वॉन एक पार्ट टाईम स्पिनर भी थे। उन्होने अपने करियर मे 6 विकेट लिये थे और उनका पहला विकेट वासीम जाफर थे। उन्होने 2002 मे भारत और इंग्लैंड के लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान दुसरी पारी मे वसीम जाफर का विकेट लिया था।
माइकल के फैन्स सोच रहे थे की इस बार सोशल मीडिया पर ट्रॉल करने का यह मुक़ाबला वह जीत गये, लेकिन इस ट्वीट का जवाब देते हुए वसीम जाफर ने माइकल वॉन की बोलती बंद कर दी। इस ट्वीट का जवाब देते हुए वसीम ने लिखा की “हाहा धन्यवाद, मेरे पर्मानेंट सोशल मीडिया विकेट।” इस प्रकार जवाब देकर उन्होने एक बार फिर माइकल वॉन को ट्रॉल करने का मुक़ाबला जीत लिया।
Haha thank you my permanent social media wicket 😜 https://t.co/r1roZKcexb
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 16, 2022
वसीम ने भारत के लिये 2002 से 2008 के बीच मे 31 टेस्ट मैचो मे खेले। इसके अलावा वसीम डोमेस्टिक क्रिकेट मे बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होने अपने डोमेस्टिक करियर मे 50 से भी ऊपर के औसत से 19410 रन बनाये।
