भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक लंबे समय से चोट के कारण मैदान से बाहर बैठे है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था की इस सीरीज के अंतिम 2 टेस्ट मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी कर पाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से भी बाहर हो गए।
इसके अलावा बीसीसीआई के सूत्रों ने यह भी साफ कर दिया है की जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी भारत के लिए नही खेल पाएंगे। ऐसे में यह बताया जा रहा है की वह भारत के लिए नही बल्कि सीधा मुंबई इंडियंस की टीम के लिए आईपीएल में ही मैदान पर वापसी करेंगे।
बीसीसीआई चाहती है की जसप्रीत बुमराह आईपीएल में खेलते हुए वर्कलॉड मैनेज करे और बीसीसीआई वही इस बात का मुआयना करेगी की जसप्रीत बुमराह कितने फिट है और क्या वह आईपीएल के ठीक बाद होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के लिए तैयार होंगे या नही।
साथ ही इस वर्ष के अंत तक ओडीआई विश्वकप और एशिया कप भी होने वाले है और सभी यही चाहते है की बुमराह तब तक मैदान में पूर्ण फिटनेस के साथ वापसी कर लेवे। लेकिन अगर आईपीएल में भी जसप्रीत बुमराह पूर्ण रूप से फिट नहीं हो पाए तो भारतीय टीम के लिए एक बड़ी समस्या रहेगी।
