कल शाम भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा धमाका सा हो गया जब भारतीय मीडिया के एक न्यूज चैनल ने बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का एक खुफिया स्टिंग ऑपरेशन करते हुए उनसे भारतीय क्रिकेट टीम के सारे अंदरूनी राज, खिलाडिय़ों और बीसीसीआई के बीच के मनमुटाव और खिलाड़ियों द्वारा खुदको फिट साबित करने के लिए लगाए जाने वाले इंजेक्शन संबंधी बाते जो की गुप्त रखी गई थी सामने आ गई।
अब हर तरफ उनके बयान फैल रहे है और फैंस को बीसीसीआई के अंदर कुछ लोगो द्वारा की गई राजनीति के बारे में पता चल रहा है। इस स्टिंग ऑपरेशन की प्रमुख बाते कुछ इस प्रकार है –
- चेतन शर्मा ने बताया की भारतीय क्रिकेटर फिट रहने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। खिलाड़ियों को पता है कि यह इंजेक्शन डोपिंग टेस्ट में सामने नहीं आते हैं। खिलाड़ी 80 % फिटनेस पर भी खेलने को तैयार हैं। वे इंजेक्शन लेते हैं और खेलना शुरू करते हैं।
2.वही उन्होंने कुछ खिलाड़ियों से उनके संबंधो के बारे में कहा की “टीम इंडिया के खिलाड़ी सेलेक्टर के टच में रहते हैं। रोहित मुझसे फोन पर आधा-आधा घंटे तक बात करते है। हार्दिक पांड्या भी अक्सर मेरे घर आते रहते हैं और वह मेरे सोफे पर सोते है।”
3. साथ ही उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बताया की उन दोनो के बीच कोई मनमुटाव नही है।थोड़ा ईगो का प्रोब्लम है। लेकिन दोनो अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे बड़े फिल्मी सितारों की तरह है। वह दोनो एक दूसरे का समर्थन करते है और रोहित शर्मा विराट के मुश्किल समय में उनके साथ थे।
4. वही उन्होंने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस के बारे में कहा की “जसप्रीत बुमराह की कमर में खतरनाक बैंड था। उन्हे जबरदस्ती साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम में शामिल किया गया था। अगर वह टी 20 विश्वकप में एक भी मुक़ाबला खेल लेते तो वह लगभग 1 साल के लिए क्रिकेट से दूर चले जाते।”
5. साथ ही उन्होंने सबसे बड़ी बात तो यह बताई की बीसीसीआई में विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच बड़ा मनमुटाव था। दोनो के बीच ईगो की लड़ाई थी। विराट कोहली खुदको टीम से बड़ा मानते थे। गांगुली ने रोहित का पक्ष नहीं लिया लेकिन उन्होंने कभी विराट का समर्थन भी नही किया।
6. विराट से कप्तानी छीन लेने की बात को भी उन्होंने कबूला। चेतन शर्मा ने कहा की “हम अलग अलग फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान नही चाहते थे। कोहली ने जबरदस्ती ही कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया। गांगुली ने उन्हें एक बार फिर उस फैसले पर विचार करने को कहा लेकिन उन्होंने शायद उनकी बात पर गौर नहीं किया। उस मीटिंग में हम 8-9 लोग थे।”
7. इसके अलावा उन्होंने संजू सैमसन को लेकर कहा की वह सैमसन को सिर्फ फैंस के डर से ही टीम में शामिल करते है। अगर वह संजू सैमसन को मौका नहीं देते तो ट्विटर पर लोग उनके लिए परेशानी खड़ी कर देते है।
8. चेतन शर्मा ने हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम का भविष्य बताया और साथ ही यह भी साफ कर दिया की हार्दिक पांड्या ही टी 20 में भारतीय टीम के अगले कप्तान होंगे। उनके चेतन शर्मा के साथ अच्छे संबंध बताए गए है।
9. साथ ही साथ चेतन शर्मा ने युवा खिलाड़ियों के चमकने का श्रेय भी खुद लिया। उन्होंने कहा की “मैं टीम में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, शुभमन गिल और अन्य 15-20 खिलाड़ियों को लेकर आया हूँ।”
