भारतीय क्रिकेट टीम ने आज एक और कारनामा कर दिखाते हुए क्रिकेट जगत में बादशाहत हासिल कर ली है। हाल ही में अपडेट हुई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल अर्थात आईसीसी की टीम रैंकिंग में भारतीय टीम शीर्ष स्थान पर पहुंच चुकी है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में करारी हार देने का फायदा मिला।
ऐसे में भारतीय टीम जो की ओडीआई और टी 20 रैंकिंग में पहले से ही शीर्ष स्थान पर थी अब टेस्ट में प्रथम स्थान पर पहुंचते ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 पर पहुंचने का कारनामा कर दिखाया हैं। भारत सिर्फ टीम के रूप में ही आईसीसी रैंकिंग में टॉप स्थान पर नही बल्कि भारतीय खिलाड़ी भी आईसीसी रैंकिंग में अपना दबदबा बनाए हुए है।
सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी 20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज है तो वही हार्दिक पांड्या टी 20 में नंबर 2 पर बेस्ट ऑल राउंडर है। साथ ही बात करे ओडीआई की तो मोहम्मद सिराज ओडीआई रैंकिंग में नम्बर 1 गेंदबाज बने हुए है। वही टेस्ट क्रिकेट ऑल राउंडर के रूप में रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने क्रमशः नंबर 1 और 2 पर कब्जा किया हुआ है।
रविचंद्रन अश्विन सिर्फ ऑल राउंडर ही नहीं बल्कि एक गेंदबाज के रूप में भी टेस्ट क्रिकेट में दूसरे स्थान पर हैं। ऐसे में यह दर्शाता है की भारतीय टीम विश्व क्रिकेट के सामने अपने प्रदर्शन के दम पर सभी को हैरान कर रही है। साथ ही यह भी देखना होगा की क्या भारतीय टीम इस बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल हो पाती है या नही।
