भारतीय प्रीमियर लीग का सभी लोग काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है जहां इस बार ये लीग वापिस से भारत मे होने वाला है और फॉरमेट वापिस से पुराना वाला रहने वाला है जहाँ सभी टीम घर और बाहर जा कर मुकाबले खेलने होंगे। आज इस सीजन के शेड्यूल की घोषणा होने वाली थी।
आज जियो सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स पर इस सीजन का पूरा शेड्यूल आ गया है जहाँ इस सीजन का पहला मुकाबला पिछली बार की विजेता गुजरात टाइटनस और 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला 31 मार्च को होगा जहाँ ये दुनिया के सबसे बड़े ग्राउंड में होने वाला है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी मैदान में होने जा रहा है वही पिछले सीसोन्न फाइनल मुकाबला हुआ था और ये गुजरात का होम ग्राउंड है। सभी लोग अब इस सीजन के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है जहाँ ये सीजन हमे हर जगह मुकाबले खेलने के लिए जायेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस सीजन में कुल 70 लीग मुकाबले होंगे जहाँ इस बार कुल 18 बार डबल हैडर होंगे। इस सीजन का अंतिम लीग मुकाबला 21 माय को होगा वही 28 मई को इस सीजन का फाइनल खेला जाएगा। इस बार कुल 12 जगह मुकाबले होस्ट किये जायेंगे जहाँ गुवाहटी में भी इस बार मुकाबले हो रहे है।
IPL 2023 schedule. pic.twitter.com/fvIt1oPWoC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 17, 2023
■ Team Wise IPL 2023 Schedule ■ pic.twitter.com/18MMPyfE7x
— Junaid Khan (@JunaidKhanation) February 17, 2023
