भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दूसरे दिन का मुकाबला खेला जा रहा हैं जहां पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 263 के स्कोर पर ऑल आउट करने के बाद भारतीय टीम आज 262 रनो के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम के आज दिन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई।
उसके बाद कोहली और जडेजा ने कुछ रनो का योगदान दिया लेकिन फिर एक समय भारतीय टीम ने 137 रनो पर ही 7 विकेट गंवा दिए। ऐसे में भारतीय टीम बड़ी मुश्किलों में आ गई। इस दौरान भारतीय टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने अपने कंधो पर ली।
अश्विन और अक्षर ने मिलकर 114 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 139 पर 7 से 253 तक पहुंचाया। अक्षर ने 115 गेंदों में 74 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 5 चौकों की सहायता से 37 रन बनाए।
ऐसे में फैंस उनकी इस पारी से बेहद खुश हुए। लेकिन भारतीय टीम की तरफ से ऐसी बल्लेबाजी का प्रदर्शन आज देखने को नही मिला जिसके लिए भारतीय टीम जानी जाती है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के सामने एक बड़ा लक्ष्य देना चाहेगी। भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द ऑल आउट करने की तरफ देखेगी।