भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का दुसरा मुकाबला अभी दिल्ली के मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की थी जहाँ सभी लोग काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।
इस मुकाबले में रविन्द्र जडेजा ने भारत को कमाल की वापसी कराई जहाँ कल के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी अच्छे पोजीशन पर खड़ी थी जहाँ कल के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मात्र 1 विकेट पर 61 रन बना दिए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऑस्ट्रेलिया काफी ज्यादा देर तक खेल रही थी।
आज के खेल की शुरुआत से ही रविन्द्र जडेजा और अश्विन ने शानदार गेंदबाज़ी की जहाँ आज एक बार और रविन्द्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने इस मुकाबले में 7 विकेट चटका दिए है। आज के मुकाबले में उन्होंने 12.1 ओवर गेंदबाज़ी की जहाँ उन्होंने 1 ओवर मेडेन डाला जहाँ उन्होंने 2 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की थी।
रविन्द्र जडेजा भारत के एक कमल के ऑल राउंडर है जहाँ उन्होंने भारत को काफी मुकाबले जिताए है और ऐसे मुश्किल वक़्त में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है और इसी कारण टीम में उनकी काफी ज्यादा वैल्यू है। वो जब चोटिल थे तो भारतीय टीम ने उन्हें काफी ज्यादा मिस किया था और अब वापसी करते हुए उन्होंने अपनी काबलियत शुरूआती मुकाबलों में ही दिखा दी है।
इस मुकाबले एक दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 113 रन पर ही सिमट गयी है। ऑस्ट्रलि को काफी अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन इसके बाद उनके मिडल आर्डर बिलकुल ही फ्लॉप रहा और उन्होंने लगातार काफी विकेट गवा दिए। ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम 8 विकेट मात्र 28 रन पर ही गवा दिए।