क्रिकेट खबर

खराब प्रदर्शन से जूझ रहे केएल राहुल के सपोर्ट में उतरे रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़; कहा “हमे राहुल पर भरोसा जरूर करेंगे वापसी”

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम ने आज एक और बार फिर शानदार प्रदर्शन करतें हुए ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली के मैदान पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से मात देकर जीत दर्ज की। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बड़ी आसानी से मैच को एकतरफा बनाते हुए जीत दर्ज की।

हालांकि अभी भी 2 टेस्ट मुकाबले बाकी और उनमें ऑस्ट्रेलिया वापसी कर सकती है। इस चीज को लेकर भारतीय टीम अपनी कमजोरीयो को दूर करना चाहेगी। भारतीय गेंदबाजी बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन बल्लेबाजी में निराशा देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा अगर किसी बल्लेबाज ने निराश किया तो वह है केएल राहुल।

केएल राहुल का बल्ला पहले 2 टेस्ट में फैल रहा। केएल राहुल ने पहले टेस्ट में 20 तो वही दूसरे टेस्ट में 17 और 1 रनो की पारी खेली। ऐसे में फैंस और बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनको टीम में लगातार मौका दिए जाने पर काफी आलोचना कर रहे थे। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा था की शायद उनको अगले मुकाबलों की प्लेयिंग 11 में मौका न मिले।

हालांकि आज मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल का समर्थन किया। रोहित शर्मा ने कहा की “इस टीम में अलग अलग खिलाड़ी है और उनके रन बनाने के अलग अलग तरीके है। यह हमारे लिए बड़ी सीरीज है इसलिए केएल राहुल पर मेरी राय यही है।”

वही कोच राहुल द्रविड़ ने कहा की “मेरे अनुसार केएल राहुल को अपनी तकनीक पर भरोसा करने की जरूरत है। ये सिर्फ एक दौर है। वह हमारे सबसे सफल विदेशी सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में शतक बनाए हैं, हम केएल राहुल का समर्थन करना जारी रखेंगे।”

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top