क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही मे एक इंटरव्यू के दौरान उनके और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच हुए एक बेहद ही भावुक पल को याद किया। 16 नवम्बर 2013 के दिन भारत के सबसे महान क्रिकेटरों मे से एक सचिन तेंदुलकर जिन्होने 24 वर्षो तक भारत के लिये क्रिकेट खेला एक अन्तिम बार भारत के लिये खेलने उतरे थे।
उस समय भारतीय फैन्स के साथ विश्व के सभी सचिन फैन्स भी भावुक और दुखी थे की वह सचिन को अन्तिम बार भारत के लिये खेलते हुए देख रहे है। उस समय फैन्स के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाडी भी भावुक थे।
उस समय को याद करते हुए हाल ही मे अमेरिकी पत्रकार ग्राहम बेंसिंगर के साथ एक इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर ने विराट के साथ हुए एक भावुक पल को याद किया। सचिन ने बताया की उस समय सचिन को विदाई के तौर पर विराट ने अपने पिता से मिला एक खास धार्मिक धागा उपहार के रुप मे देने का फैसला किया। विराट ने तब सचिन से कहा था कि उन्हें देने के लिए सबसे कीमती चीज यही है और उन्होंने उसे सचिन को दे दिया।
सचिन ने कहा की विराट के इस उपहार ने उन्हे भावुक कर दिया। इसके बाद सचिन ने कहा की ” मैने उस धागे को कुछ समय मेरे हाथ मे रखा और उसे वापस विराट को लौटा दिया। मैंने उसे कहा की यह बहुत ही कीमती धागा है और यह तुम्हारे पास ही होना चाहिये किसी और के पास नही, तुम्हारी अन्तिम साँस तक। यह मेरे लिये एक बेहद ही यादगार पल था।
आपको बता दे की विराट कोहली ने भी दो साल पहले इसी पत्रकार को दिये साक्षातकार मे भी इस बात का जिक्र किया था। उस समय विराट की आँखे भी इस पल को याद करके भावुक हो गयी थी।
