भारतीय प्रीमियर का 2023 का संस्करण अभी शुरू ही होने जा रहा है जहां इस टूर्नामेंट के लिए काफी कम दिन बच गए हैं। सभी टीमे इस फए सीजन के लिए अपनी तैयरी में जुट गई है जहां हमे एक और रोमांचक सीजन देखने को मिलेगा।
इस सीजन की शुरुआत से पहले कुछ टीमो को अपने स्क्वाड में धयान देने की जरूरत थी जहां कुछ टीमो ने अपने कप्तान की भी घोषणा नही की थीं। इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबा और दिल्ली कैपिटल्स का नाम था जहां आज उन्होंने आपमे कप्तान की घोषणा कर दी हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हैदराबाद की टीम ने साउथ अफ्रीका के एडेन मारक्रम को अपना कप्तान बनाया है जहां भुवनेश्वर कुमार वुर मयंक अगरवाल के होते हुए भी मैनेजमेंट ने उनपर भरोसे जताया है। उन्होंने अभी हैदरबाद की टीम को साउथ अफ्रीका टी20 में जिताया है।
इसी के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी अपना कप्तान बता दिया है जहां ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में इस टीम की।कप्तानी डेविड वार्नर के हाथ मे होगी। डेविड वार्नर को आईपीएल में कप्तानी करने का काफी ज्यादा अनुभव है जहां उन्होंने हैडराबाद को एक बार खिताब भी जिताया है।
