भारतीय क्रिकेट फैंस को आज एक बार फिर निराशा का मुंह देखना पड़ा क्योंकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम से 5 रनो से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला फाइनल की टिकट बुक करने वाला था और भारतीय टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी लेकिन अंत में किस्मत ने भारतीय टीम का साथ नही दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम के सामने 173 रनो का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम की तरफ से फील्डिंग में खराब प्रदर्शन देखने को मिला जहां बहुत से कैच ड्रॉप किए गए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
भारतीय महिला टीम ने सिर्फ 28 रनो के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिलकर एक महत्वपूर्ण साझेदारी की और भारतीय टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचाया। लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स 24 गेंदों में 43 रन की पारी खेल आउट हो गई।
वही कप्तान हरमनप्रीत कौर जो की मैच से पहले काफी बीमार थी 52 रनो की पारी खेल एक बेहद ही करीबी रन आउट में अपना विकेट गंवा बैठी। अन्तिम 6 ओवर में भारत को 39 तो वही अंतिम ओवर में 16 रनो की जरूरत थी लेकिन भारतीय महिला टीम यह रन नही बना पाई और 5 रनो से यह मुकाबला हार गई।
