भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी टी20 विश्वकप का सेमिफाइनल मुकाबला खेला गाया है जहाँ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार और भारत को हरा कर फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ये एक काफी रोमांचक मुकाबला हुआ है जहाँ अंतिम ओवर तक मैच गाया।
ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम क्षणों में अपने आप को संभाल कर रखा जहाँ उन्होंने भारत पर मौजूद दबाब का फायदा उठाया और उन्होंने इस मुकाबले में जीत हासिल कजर लिया जहाँ एक समय ऐसा लग रहा था की ये मुकाबला भारत के पक्ष में जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया की उनकी वापसी के लिए काफी ज्यादा तारीफ हो रही है।
इस मुकाबले में हालाँकि टर्निंग पॉइंट भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर का रन आउट है जहाँ वो काफी ज्यादा बदकिस्मत रही। आपकी जानकारी के लिए बता दे की वो काफी अच्छे फॉर्म में लग रही थी लेकिन एक बार और अहम वक़्त पर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन आउट हो गयी। ये घटना 15वे ओवर के चौथे गेंद पर हुआ।
इस ओवर के दौरान हरमन ने मिड विकेट के तरफ शॉट खेला जहाँ वो पहले रन के लिए तेज़ी से भागी वही उसके बाद वो दुसरे रन के लिए वापिस भागी जहाँ वो काफी आराम से आ रही थी क्यूंकि वो काफी पास थी लेकिन जब थ्रो हुआ तो उन्होंने बैट को रखा लेकिन उनका बैट पिच पर फास गया जिस कारण वो क्रीज़ में पहुँच नही पाई और उन्हें रन आउट कर दिया गया।
उनके आउट होने के बाद भारत की टीम संभल ही नही पाई और कोई भी बल्लेबाज़ टिक नही पायुआ और जरुरी रन रेट बढ़ता चला गाया। उन्होंने इस मुकाबले में 34 गेंदों में 52 रन की पारी खेली है जहाँ उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और एक छक्के जड़े है। उनकी इस पारी के लिए उनकी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है।
Only 5 runs 💔 Don't forget this moment…😥#INDWvsAUSW #T20WomensWorldCup pic.twitter.com/PkHAXkMdc0
— Dr Jitendra Singh (@drjitendra07) February 23, 2023
