भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेले जाने वाला है लेकिन उस से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और बड़ा झटका लग गया है। आस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पेट कमिंस जो की दिल्ली टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया गए थे तीसरे टेस्ट में मौजूद नही रह पाएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस की मां बीमार है इस कारण पेट कमिंस ऑस्ट्रेलिया गए थे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था की वह इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले भारत आ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और पेट कमिंस भारत नही आ पाएंगे। उनकी मां की तबियत में अभी सुधार नही हुआ है।
ऐसे में उनकी गेर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम खेलने उतरेगी। स्टीव स्मिथ का कप्तान के रूप में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है लेकिन बॉल टेम्परिंग के कारण उनसे कप्तानी छीन ली गई थी। अब एक बार फिर स्टीव स्मिथ कप्तान के रूप में मैदान पर उतरेंगे।
वही पेट कमिंस ने उनके भारत ना लौटने को लेकर कहा की “मैने इस समय भारत नही लौटने का फैसला किया है क्योंकि मेरी मां बीमार है और इस समय मुझे मेरे परिवार के साथ रहने की जरूरत हैं। मैं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट और मेरे साथियों को धन्यवाद करता हूं क्योंकि उन्होंने मुझको समझा और मेरा समर्थन किया।”