भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज इंदौर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं। वही इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दो बड़े बदलाव किए है।
भारतीय टीम इस मुकाबले में बिना किसी उपकप्तान के खेलने उतरी हैं। भारतीय टीम ने इस मुकाबले से पहले केएल राहुल को उपकप्तान के पद से हटाया गया था और आज उन्हे प्लेयिंग 11 से भी बाहर का रास्ता दिया गया। उनके स्थान पर शुबमन गिल को प्लेयिंग 11 में शामिल किया गया है।
ऐसे में फैंस ने केएल राहुल जो की पीछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे के प्लेइंग 11 से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए काफी ट्वीट किए। वही वेंकटेश अय्यर जो की केएल राहुल को लगातार मौके मिलने पर सवाल खड़े कर रहे थे को लेकर भी काफी ट्वीट किए गए।
वही भारतीय टीम में मोहम्मद शमी के स्थान पर इस मुकाबले में उमेश यादव को शामिल किया गया हैं। ऐसे में यह देखने लायक होगा की भारत इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन कर पाती है। वही यह मुकाबला विराट कोहली का भारत में 200वा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होगा।
