पाकिस्तान सुपर लीग का एक नया संस्करण चल रहा है जहाँ हमे काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। कल शाम को भी एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था जहाँ इस हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में हमे काफी कुछ देखने को मिला। कल हुए पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले में पेशावर ज़ल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच एक काफी करीबी मुकाबला हुआ।
इस मुकाबले में पेशावर ज़ल्मी के कप्तान बाबर आज़म ने शतक जड़ा था जहाँ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 65 गेंदों में 115 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी में कुल 15 चौके और 3 छक्के जड़े। उनकी इस पारी के कारण ही पेशावर की टीम अपने 20 ओवर में 240 रन का स्कोर बना पाई थी। हालांकि बाबर आजम ने पहले 80 रन 44 गेंदों में ही बना लिए थे लेकिन अगले 20 रनो के लिए उन्होंने 16 गेंदे खेली ताकि बिना किसी डर के उनका शतक पूरा हो।
हालाँकि एक बार और उनकी धीमी पारी की आलोचना हो रही है जहाँ काफी लोगो का मानना है कि उनकी पारी ने एक बार और टीम को ज्यादा मदद नहीं की। इसी क्रम में न्यूज़ीलैण्ड टीम के पूर्व खिलाड़ी सिमन ड्यूल ने बाबर आज़म को लेकर बयान दिया की उन्हें अपने आप से टीम को ऊपर रखना चाहिए और खुद के रिकॉर्ड से ज्यादा अपने टीम को आगे लेकर जाना चाहिए।
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो जेसन रॉय ने जवाब में कमाल का शतक जड़ा था और उन्होंने ही कमाल की बल्लेबाज़ी की। उनके इस ताबड़तोड़ शतक के कारण ही क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने ये मुकाबला 8 ओवर में 10 गेंद शेष रहते ही जीत लिया है। जेसन रॉय ने इस मुकाबले में 63 गेंदों में नाबाद 145 रनों की पारी खेली थी।
Simon doull exposing Babar azam who is statpadding runs on roads and 55-60m boundrypic.twitter.com/1TTABde36A
— Shaurya (@Kohli_Devotee) March 9, 2023
