रविचंद्रन अश्विन ने अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की है जहां उन्होने एक बल्लेबाज़ी पिच पर एक और 5 विकेट हॉल निकाला है। उन्होने आज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो को।काफी ज्यादा परेशान किया है आउट अंत मे उन्होने काफी जल्दी विकेट निकाले थे।
इस मुक़ाबले में उन्होंने अपने कैरियर के 32वा 5 विकेट हॉल दर्ज किया है जहां उन्होंने ये मुकाम मात्र 92वे मुक़ाबले में ही हासिल कर लिया है। 32 5 विकेट हॉल के साथ साथ उन्होंने अपने 92वे मुक़ाबले में 25 4 विकेट हॉल भी निकाले है और उनकी गिनती सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में कई जाती है।
इस मुकबले मे उन्होंने अपने 47.2 ओवर के स्पेल में 15 ओवर मेडेन निकाले थे। उन्होने अपने इस स्पेल में 92 रन खर्च कर के 9 वीकेट निकाले है। उनके इस प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंतिम क्षणों में काफी जल्दी विकेट निकाले है और ऑस्ट्रेलिया 480 पर सिमट गई है।
ऑस्ट्रेलिया के इस पारी के बारे में बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के शतक की मदद से 480 रन बना दिया है। उस्मान ख्वाजा ने इस मुक़ाबले में 180 रनो की पारी खेली थी वही इसी के साथ कैमरून ग्रीन ने 114 रन बनाये थे।