लेजेंड लीग क्रिकेट अब भारत मे काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है जहां अब हर समय लोग इसी का इंतज़ार करते रहते है क्यूंकि शेडयूल अत्तर ही लोग इसके बारे में जानने का प्रयास करते है। सभी फैन्स को अपने पुराने खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलता है और इसी ये लीग काफी ज्यादा लोकप्रिय है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस लीग का पहला सीजन जनवरी 2022 में हुआ था वही इसके बाद साल के अंत मव ही दूसरा सीजन कराया गया था 3के जगह कुल 6 टीम हो गयी थी। इस बार इस लीग का तीसरा सीजन खेला जाएगा जहां इस बार फिर से 3 ही टीम हिस्सा ले रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बार भी पहले सीजन की तरह इंडिया महाराज, आसियान लायन और वर्ल्ड जायंट्स हिस्सा ले रही है। इस लीग की शुरुआत के लिए सभी फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित है और इंतज़ार कर रहे है।
इस सीजन के बारे में बात की जाए तो इस सीजन।में इंडिया महाराजा की तरफ से गौतम गंभीर कप्तानी कड़ेंगे वही एशिया की टीम की कमान शाहिद अफरीदी के ऊपर होने वाली है। तीसरी टीम वर्ल्ड जायंट्स की टीम की कमान एरोन फिंच संभालते हुए नज़र आने वाले है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये सीजन क़तर में होने वाला है जहां इसका दूसरा सीजन ओमान में हुआ था। भारतीय फैंस के लिए यहाँ टिकट बुक कड़ना थोड़ा कठीन है लेकिन जल्द ही टिकेट बुकिंग शुरू होने वाली है।सभी को उम्मीद है कि पहले दो सीजन की तरह हमे एक रोमकंचक सीरीज देखने को मिलेगा।
इसका शेड्यूल कुछ इस प्रकार रहेगा –
शुक्रवार, 10 मार्च: भारतीय महाराजा बनाम एशिया लायंस शनिवार, 11 मार्च: विश्व दिग्गज बनाम भारतीय महाराजा सोमवार, 13 मार्च: एशिया लायंस बनाम विश्व दिग्गज मंगलवार, 14 मार्च: आइसा लायंस बनाम भारतीय महाराजा बुधवार, 15 मार्च: भारतीय महाराजा बनाम विश्व दिग्गज गुरुवार, 16 मार्च: वर्ल्ड जायंट्स बनाम एशिया लायंस शनिवार, 18 मार्च: एलिमिनेटर – दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम बनाम तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम सोमवार, मार्च 20: फाइनल – पहले स्थान पर रहने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता
