कल पाकिस्तान सुपर लीग में कुवैत ग्लेडिटर्स और मुल्तान सुलतान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दोनो टीमों के बल्लेबाजों ने मौज करी और गेंदबाजों की धुलाई हुई। यह हाल सिर्फ मुकाबले का नही बल्कि पाकिस्तान की सड़क जैसी पिचों और 60 मीटर बाउंड्री वाले हर मैदान का है।
कल के मुकाबले में मुल्तान सुलतान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 262 रन बना डाले। इस मुकाबले में मुल्तान सुलतान के सलामी बल्लेबाज उस्मान खान ने 36 गेंदों में शतक जड़ दिया। इससे पीछले मुकाबले में रिले रूसो ने 41 गेंदों में शतक जड़ा था।
उस्मान खान ने कल के मुकाबले में 43 गेंदों में 12 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए 120 रन बना डाले। वहीं मोहम्मद रिजवान ने भी 29 गेंदों में 55 रन बना डाले। वही इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कुवैत ग्लेडियटर्स की टीम के बल्लेबाजों ने भी मौज की और चौकों छक्कों की बारिश करते हुए 20 ओवर में 253 रन बना डाले।
हालांकि वे 9 रनो से यह मुकाबला हार गए लेकिन इस मुकाबले को देख फैंस हैरान ही गए। इस मुकाबले के 40 ओवर में 515 रन बने जो की किसी टी 20 मैच में सर्वाधिक है। ऐसे में भारतीय फैंस ने पीएसल को जमकर ट्रॉल किया और कहा की ऐसा लग रहा जैसे यह मैदान पर नही लेकिन कंप्यूटर पर गेम खेल कर रन बना रहे है।
भारतीय फैंस ने कहा की पाकिस्तान वाले खुद छोटी बाउंड्रिया बना बना कर अपने ही रिकॉर्ड बना रहे। वही बहुत से क्रिकेटरों ने भी ऐसे मैदान और पिचों की आलोचना की। साथ ही फैंस ने कहा की अगर सूर्यकुमार यादव ऐसी पिचों पर खेलने लगे तो 20 गेंदों में ही शतक जड़ दे।
S in PSL stands for shit #PSL08 pic.twitter.com/oXHanC27Wx
— Sudhanshu Ranjan Singh (@memegineers_) March 11, 2023
पाकिस्तान सुपर लीग में इस साल रन ऐसे बरस रहे हैं जैसे मानो प्रत्येक मैच हाईवे पर हो रहा हो 😂😂
— Saurav Chaudhary (@SauravC76848963) March 11, 2023
BCCI should allow Suryakumar Yadav Bhau to play in PSL. 😍
— Avinash Aryan (@AvinashArya09) March 11, 2023
We can watch 20 ball hundred in T20.#PSL2023
EA Cricket 07 >>>>>> PSL
— Jahazi (@Oye_Jahazi) March 11, 2023
