कल लीजेंड क्रिकेट लीग का चौथा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में इंडियन महाराजा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान श्रीलंका और अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों से सजी एशिया लायंस को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।
इंडियन महाराजा के लिए कल रॉबिन उथप्पा और कप्तान गौतम गंभीर ने मिलकर गदर मचाया। गौतम गंभीर ने कल अपना लगातार तीसरा शतक जड़ा और बताया की वह क्यों भारत के एक महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी रहे थे। वही कल के मुकाबले में रॉबिन उथप्पा ने भी जमकर रनो की बारिश की।
एक तरफ जहां गंभीर ने अर्द्धशतक जड़ते हुए 36 गेंदों में 12 चौकों के साथ नाबाद 61 रन बनाए तो वही दूसरी ओर रॉबिन उथप्पा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए नाबाद 88 रनो की पारी खेली। दोनो बल्लेबाजों ने 13वे ओवर में ही 158 रनो का लक्ष्य प्राप्त कर जीत दर्ज कर ली।
इन दोनो बल्लेबाजों ने यह शानदार बल्लेबाजी शोएब अख्तर, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हाफिज जैसे गेंदबाजों के सामने की। वहीं इस सीजन यह इंडियन महाराजा की पहली जीत हैं जहां पहले दो मुकाबलों के इन्हे करीबी हार मिली थीं। वही सुरेश रैना ने भी कल के मुकाबले में दो विकेट झटके।
Woww Sir !!!
— Ravi (Restricts followers ) (@Ravi07151108) March 15, 2023
Like in movie Sultan, the dialogue of Salman :
पहलवानी छोड़ी है , लड़ना नहीं भूले हैं ⚡️⚡️
