भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल चुकी है जहां भारत को इस सीरीज के 2-1 की जीत मिली है और इस जीत के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँच चुके है और फाइनल में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से ही होने वाले है।
इसी के साथ अभी से ही इस फाइनल के बारे में चर्चा हो रही है जहां सभी लोग अपने अपने अनुमान लगा रहे है और अपने अपने प्रतिक्रिया और टीम के लिए अपने सुझाब दे रहे है। इसी क्रम में अभी भारत के पूर्व बल्लेबाज़ सुनील गवास्कर ने भी अपना बयान दिया है।
उन्होंने के एल राहुल को लेकर कहा कि वो भारत के नज़रिय से काफी अहम हैं। उन्होंने बताया कि टीम को के एल राहुल को एक विकाल्प के तौर पर देखना चाहिए जहां वो नंबर 5 बल्लेबाज़ी कर सकते है और इस कारण टीम की बल्लेबाजी और भी मजबूत हो सकती है। साथ ही उनका इंग्लैंड में पिछली बार शानदार प्रदर्शन रहा और विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए 2 मुकाबलो में उन्हें ड्राप कर दिया था जहां वो खराब फॉर्म में है और इसी कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था। अब ये देखने वाली बात होगी कि भारत उन्हें फाइनल मुकाबले में खिलाती है या नही खिलाती है।
