भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विशाखापटनम में ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जहां भारतीय टीम ने सिर्फ 5 ओवर के भीतर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया इस इस मैच में दमदार शुरुआत की है।
स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और अपने कप्तान के इस फैसले का ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पालन किया। मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में ही शुबमन गिल को बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना कर दिया।
इसके बाद स्टार्क ने कप्तान रोहित शर्मा को 13 रनो पर तो वही उसकी अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को पवेलियन के लिए रवाना कर दिया है। पीछले मैच में भी सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क को अपना विकेट दिया था और इस मैच में भी ऐसा ही हुआ।
ऐसे में फैंस गिल और सूर्यकुमार यादव के ऐसे प्रदर्शन को देख निराश हुए। वही अब भारतीय टीम की उमीदे विराट कोहली पर टिक्की है। केएल राहुल भी स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए और इसके बाद जडेजा भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।
