भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीत्तकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए भारतीय टीम को ढेर कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 26 ओवर में ही पूरी भारतीय टीम को सिर्फ 117 रनो के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम के आज गेंदबाजी में हीरो रहे मिचेल स्टार्क। 33 वर्षीय मिचेल स्टार्क ने आज पहले ओवर से ही विकेट लेना शुरू कर दिया था।
मिचेल स्टार्क ने आज अपने स्पेल के 8 ओवर में 1 मेडेन ओवर डाला और सिर्फ 53 रन देकर 5 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क ने कप्तान रोहित शर्मा, गिल, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और सिराज का विकेट अपने नाम किया। उनके इस स्पेल से सभी प्रभावित हुए और उनकी तारीफ की।
वही भारतीय टीम को अगर इस मुकाबले में।वापसी करनी है तो जल्द से जल्द आस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके देने होंगे और इसी दम पर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत सकती है। अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक शुरुआत साझेदारी बना ली तो भारतीय टीम के लिए यह मैच जीतना ना मुमकिन हो जाएगा।