भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथो करारी हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बड़ी आसानी से भारतीय टीम को इस मुकाबले में 10 विकेट से मात दे दी। इस मैच में ना भारतीय टीम के बल्लेबाज चले ना गेंदबाज।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय टीम को 117 रनो पर ऑल आउट कर दिया। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। उनके अलाव कोई भी बल्लेबाज 30 रन भी नही बना सका। वही सूर्यकुमार यादव इस मैच में भी अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए।
ऐसे में फैंस को भारतीय टीम की बल्लेबाजी का ऐसा प्रदर्शन देख काफी निराशा हुई। वही फैंस ने सूर्यकुमार यादव के स्थान पर संजू सैमसन को आगामी ओडीआई सिरीजो और विश्वकप को ध्यान में रखते हुए टीम में मौका देने की मांग की। संजू सैमसन ओडीआई में मध्य क्रम में शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते है।
ऐसे में देखने लायक होगा की संजू सैमसन को बीसीसीआई कब मौका देगी। वही अब यह सिरीज 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है। इस सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। ऐसे में फैंस को भारतीय टीम से अब बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
*शून्य कुमार यादव भाई तो पहली गेंद तक डिफेंड नहीं पा रहे लगातार दो मैच से…..😭😭😭 https://t.co/BebsZ0xb0h
— आशुतोष (बिहारी बकैत) (@bakaitbaaz) March 19, 2023
सूर्य कुमार से शून्य कुमार तक… पहली गेंद ही भारी पड़ रही इनको
— Kamal Tiwari (@iKamalTiwari) March 19, 2023
शून्य कुमार यादव 🥴#INDvsAUS pic.twitter.com/oRsiHqQRvV
— Aman Verma (@VermaAman_IN) March 19, 2023
टीम इंडिया में संजू सैमसन को जगह क्यू नही मिल रही हैं #AskStar @StarSportsIndia
— चेतन पुंडिल (@chetanpundil) March 19, 2023
1.संजू सैमसन को टीम में खेलने का मौका कब मिलेगा?
— INC Bulletin (@INCBulletin) March 19, 2023
2.क्या @BCCI संजू सैमसन का कैरियर खत्म करना चाहते हैं?
3.2 मैचों में सुर्य कुमार यादव का स्कोर रहा 0(1) 0(1) क्या सुर्या की जगह सैमसन को मौका नहीं दे सकते थे?#SanjuSamson pic.twitter.com/b9BxbbhvTK
श्रेयस अय्यर के वनडे सीरीज से बहार होने पर संजू सैमसन को क्यों नहीं दिया मौका बीसीसीआई जवाब दे ?
— madan Parmar official (@MParmars) March 19, 2023
बीसीसीआई शर्म करो #SanjuSamson #BCCI #INDvsAUS #Iyer pic.twitter.com/Pk0LWhrDUH
