भारत अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है जहाँ आईपीएल की शुरुआत से पहले भारत की ये अंतिम इंटरनेशनल सीरीज है। इसके बाद 31 मार्च से सभी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो जायेंगे। हालाँकि इसी साल सबसे बड़ा इवेंट आईसीसी विश्वकप कुछ ही महीनो बाद खेला जाना है।
इसी साल अक्टूबर-नवम्बर के महीने में भारत में ही विश्वकप का आयोजन होने वाला है और सभी लोग इसके लिए तयारी में जुट गए है। भारत के पास इस बार विश्वकप जीतने का काफी अच्छा अवसर है क्यूंकि भारत अपने घरेलु मैदानों में खेल रही होगी। इसी कारण अभी सभी एक्सपर्ट अपने विचार शेयर कर रहे है।
इसी बीच अभी सुरेश रैना ने बयाना दिया है जहाँ उन्होंने भारत के युवा ऑल राउंडर दीपक हूडा को बेक किया है और उन्होंने बोला कि टीम को उन्हें विश्वकप में खिलाना जरुर चाहिए। उनका मानना है कि दीपक हूडा भारत के लिए मिडल आर्डर में बल्लेबाजी करेंगे और इसी के साथ वो अहम ओवर भी निकाल कर देंगे।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि 2011 के विश्वकप के दौरान उन्हें यादा है कि वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह गेंदबाज़ी किया करते थे। इसी के साथ उन्होंने बोला कि वो और युसूफ पठान गेंदबाज़ी किया करते थे और जब कोई बाए हाथ का बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ी करने के लिए आते थे तब महेंद्र सिंह धोनी उन्हें गेंदबाज़ी के लिए बुलाते थे। दीपक हूडा भारत के लिए भी इस विश्वकप में वही काम कर सकते है।
दीपक हूडा ने अभी भारत के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने भारत को काफी मुकाबले जिताए है। उन्होने भारत के लिए हाल ही में काफी मुकाबले खेले थे और दोनों ही डिपार्टमेंट में उन्होंने अहम रोल निभाया था। हालाँकि पिछले कुछ मुकाबलों से उन्हें लगातर मुकाबले खेलने का लिए नहीं मिल रहे है और ये देखने वाली बात होगी की भारत उन्हें किस रूप में खिलाती है।