भारतीय प्रीमियर लीग की शरूआत में अभी काफी कम समय बच गया है जहां 31 मार्च से इए लीग के नए सीजन की शुरुआत हो रही है। 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गत विजेता गुजरात टाइटन्स के बीच नरेंद्र मोदी मैदान में पहला मुकाबला खेला जाएगा।
इस सीजन की शरूआत से पहले सभी टीमो ने अपनी-अपनी तैयारी शरू कर दी है और सभी फफ्रेंचाइजी ने अपने-अपने कैम्प लगा लिए है। इस लीग में एक बार और लोकप्रिय टीम दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला खिताब जीतने का प्रायस करेगी।
हालांकि सीजन की शुरुआत से पहले दिल्ली की टीम को काफी बड़ा झटका लगा था जहां उनके कप्तान ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट से कार एक्सीडेंट के कारण बाहर हो गए है। उन्हें काफी गहरी चोट आई और इसी कारण उन्हें रिकवर होने में काफी ज्यादा समय लग जायेगा।
दिल्ली कैपिटल्स इसी कारण जस सीजन अपने रेगुलर कप्तान के बिना ही मैदान में उतरेगी। हालांकि दिल्ली ने डेविड वार्नर के रूप में अपना नया कप्तान और अक्षर पटेल को अपना नया उपकप्तान घोषित कर दिया है और इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की कमान वार्नर के हाथों में होने वाली है।
कप्तानी के साथ साथ टीम विकेट कीपर को भी मिस करने वाली है। खबरों के अनुसार सरफ़राज़ खान दिल्ली की तरफ से विकेटकीपिंग करते हुए नज़र आ सकते है। इसी बीच उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वो विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए नज़र आ रहे है और इस वीडियो के बाद और भी स्पष्ट हो रहा है कि वो ही विकेटकीपिंग करेगें।
Will we see Sarfaraz Khan donning the wicket-keeping gloves for Delhi Capitals? 👀#IPL2023 #CricketTwitter pic.twitter.com/UsCO8Wkk53
— Cricket.com (@weRcricket) March 20, 2023