इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन का आयोजन होने में अब कुछ ही दिनो का समय शेष रह गया है। इस सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और पीछले वर्ष की विजेता टीम गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। लेकिन उस से पहले अबतक बहुत सी टीमों को झटके लग चुके है।
इस आईपीएल की 10 टीमों में से बहुत सी टीमों के प्रमुख खिलाड़ी चोट या अन्य कारणो की वजह से इस सीजन भाग नहीं ले पा रहे हैं। अब इन खिलाड़ियों की सूची में दो और नाम शामिल हो सकतें है और अगर यह दोनो खिलाड़ी इंजर्ड होते है तो चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम को झटका लगेगा।
दरअसल युवा भारतीय गेंदबाज मुकेश चौधरी जो की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है और मोहसिन खान जो की लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए आईपीएल में खेलते है इस सीजन इंजरी के कारण बाहर हो सकते है। दोनो ही खिलाड़ियों ने पीछले सीजन अपने प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरी थी।
मुकेश चौधरी ने पीछले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी करतें हुए 13 मैचों में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 16 विकेट झटके और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था। लेकिन इस सीजन उनके खेलने पर संशय बना हुआ हैं।
वही अगर बात करे मोहसिन खान की तो उन्होंने पीछले सीजन 9 मैचों में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के लिए 14 विकेट लिए थे। लेकिन इस सीजन वह अपनी चोट के कारण बाहर बैठ सकते हैं। वह पीछले 1 वर्ष से किसी भी प्रकार के मुकाबले अपनी इंजरी के कारण नहीं खेल पाए है।